आधुनिक आवर्त सारणी की रचना किष्णे करवाया और किश प्रकार उसका रचना किया किया गया ? कुल कितने तत्व होते है ?
 हेलो दोस्तो, आज के पोस्ट मै बताऊंगा की आधुनिक आवर्त शारिनी की रचना किस प्रकार हुआ  और किशने करवाया  आप को मालूम है कि आवर्त सारणी की रचना किसने  करवाया था ? और  आवर्त शरीनी में कितने तत्व होते है ? मुझे लगता है की  ये तो आपको मालूम ही होगा  चलिए दोस्त आज का टॉपिक की शुरुवात करते है ! विषय : विज्ञान  राइटर by Shiv  आधुनिक आवर्त सारणी की रचना : रचनाकर : हेनरी मोस्ले द्वारा किया गया है ! कुल तत्व : ११८ अाधुनिक आवर्त सारणी में सात क्षैतिज पंक्तियाँ  होती हैं, उन्हें अावर्तकहते हैं । जिन्हें 1 से 7 क्रमांक दिए गए हैं । और उसी प्रकार से 18 ऊर्ध्वाधर स्तंभ हैं, उन्हें समूह  कहते हैं, जिन्हें 1 से 18 क्रमांक दिए गए हैं ।  आपको मालूम होगा कि   समूह इनकी रचना से चौखट तैयार होते हैं । इन चौखट में ऊपर की ओर से क्रमशः परमाणु क्रमांक दर्शाया गया है । और प्रत्येक चौखट यह एक तत्त्व का स्थान है ।  सात क्षैतिज पंक्तियों के अतिरिक्त दो पंक्तियाँ स्वतंत्र रूप से आवर्त सारणी के अधोभाग में दर्शाई गई हैं । इन दो श्रेणियों को क्रमशः लॅ...