आधुनिक आवर्त सारणी की रचना किष्णे करवाया और किश प्रकार उसका रचना किया किया गया ? कुल कितने तत्व होते है ?

 हेलो दोस्तो,

आज के पोस्ट मै बताऊंगा की आधुनिक आवर्त शारिनी

की रचना किस प्रकार हुआ 

और किशने करवाया 

आप को मालूम है कि आवर्त सारणी की रचना किसने 

करवाया था ?

और  आवर्त शरीनी में कितने तत्व होते है ?

मुझे लगता है की  ये तो आपको मालूम ही होगा 

चलिए दोस्त आज का टॉपिक की शुरुवात करते है !

विषय : विज्ञान 

राइटर by Shiv 

आधुनिक आवर्त सारणी की रचना :

रचनाकर : हेनरी मोस्ले द्वारा किया गया है !
कुल तत्व : ११८

अाधुनिक आवर्त सारणी में सात क्षैतिज पंक्तियाँ 

होती हैं, उन्हें अावर्तकहते हैं । जिन्हें 1 से 7 क्रमांक दिए गए हैं । और उसी प्रकार से 18 ऊर्ध्वाधर स्तंभ हैं, उन्हें समूह 

कहते हैं, जिन्हें 1 से 18 क्रमांक दिए गए हैं । 


आपको मालूम होगा कि   समूह इनकी रचना से चौखट तैयार होते हैं । इन चौखट में ऊपर की ओर से क्रमशः परमाणु क्रमांक दर्शाया गया है । और प्रत्येक चौखट यह एक तत्त्व का स्थान है । 

सात क्षैतिज पंक्तियों के अतिरिक्त दो पंक्तियाँ स्वतंत्र रूप से आवर्त सारणी के अधोभाग में दर्शाई गई हैं । इन दो श्रेणियों को क्रमशः लॅन्थेनाइड़ श्रेणी तथा अॅक्टीनाइड़ श्रेणी कहते है । दो श्रेणियों के साथ आवर्त सारणी में कुल 118 चौखट हैं । अर्थात् आधुनिक आवर्त सारणी में 118 तत्त्वों के लिए स्थान हैं । कुछ समय पहले ही कुछ तत्त्वों की खोज प्रयोगशाला में होने के कारण अब यह आवर्त सारणी पूर्ण हो गई है, तथा सभी 118 तत्त्वों की खोज हो चुकी है । 

और संपूर्ण आवर्त को चार खंड में vargikt किया गयागहै  वह उषप्रकर है  एस्-खंड, पी-खंड, डी-खंड तथा एफ्-खंड़ इस प्रकार चार खंडो मे वर्गीकृत किया गया है । 

एस्-खंड समूह 1 तथा समूह 2 से बना है । समूह 13 से समूह 18 यह पी-खंड़ में समाविष्ट है । समूह 3 से समूह 12 

यह डी-खंड में तो आवर्त सारणी के अधोभाग मे स्थित दो श्रेणियाँ लॅन्थेनाइड़ तथा अॅक्टीनाइड़ श्णिरे याँ एफ्-खंड में 

समाविष्ट हैं । डी खंड के तत्त्वों को संक्रमण तत्त्व कहते है । अावर्त सारणी के P खण्ड़ में एक टेढ़ी-मेढ़ी रेखा दर्शाई गई 

है । इस टेढ़ी-मेढ़ी रेखा के सहायता से तत्त्वों के पारंपरिक तीन प्रकार हैं जो आधुनिक आवर्तसारणी मे स्पष्टरूप से दिखाए 

गए हैं। टेढ़ी-मेढ़ी रेखा के किनारे धातु सदृश तत्त्व हैं । टेढ़ी-मेढ़ी रेखा के बाई ओर सभी धातु होकर दाहिनी ओर सभी addhatu है !

आधुनिक आवर्त सारणी



हेलो दोस्तों आज  का पोस्ट आपको कैसा लगा 

कॉमेंट में लिखकर जरूर बताए 

आगर आपको अच्छा लगे तो जरूर कॉमेंट जरूर करे 

धन्यवाद दोस्तों 

फिर लेके आएंगे नए जानकारी के साथ नया पोस्ट ....

ये सभी जानकरिया  बहुत महत्व पूर्ण है 

आपके जीवन के लिए जरूर याद रखे .....






Comments

Unknown said…
Brilliant knowledge

Popular posts from this blog

Human Evulation And Neanderthal Human where was a human born and how did he walk on foot ?